डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के फायदे (Advantages of Database Management System)
इस पोस्ट में आपको डेटाबेस (DBMS) के फायदे के बारे में पॉइंट टू पॉइंट जानेंगे विद्यार्थी ध्यान दे की अक्सर डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS) से जुड़े कई प्रश्न परीक्षा में भी पूछे जाते हैं |
किसी भी सूचना प्रणाली की सबसे छोटी इकाई जिसका अपने उपयोगकर्ता के लिये कुछ महत्व हो डाटा कहलाता है। हालांकि मूल Figures एवं facts को डाटा के रूप में तथा उसके प्रोसेसिंग के परिणाम को सूचना के रूप में परिभाषित किया जाता है लेकिन वास्तव में ये दोनों शब्द निरपेक्ष (Absolute) न होकर सापेक्ष (Relative) हैं किसी एक प्रक्रिया से प्राप्त सूचना किसी दूसरी प्रकिया में डाटा के रूप में प्रयुक्त हो सकती है।
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के फायदे (DBMS ke Fayde)
1. Controlling Data Redundancy
2. Sharing of Data (डेटा साझा करना)
3. Data consistency (डाटा स्थिरता)
4. Integration of Data (डेटा का एकीकरण)
5. Data Security (डाटा सुरक्षा)
6. Recovery Procedures (डाटा रिकवरी)
7. Simultaneous Access(साथ-साथ एक्सेस)
8.Organization (संगठन)
What are 10 advantages of database?
1. Controlling Data Redundancy (डेटा रिडंडंसी का नियोंत्रित करना) – File Based System में प्रत्येक एप्लीकेष्ठान प्रोग्राम की अपनी निजी काइल होती है इस स्थिति में, कई स्थानों पर एक ही डेटा की डुप्लीकेट Files बनाई जाती है।
2. Sharing of Data (डेटा साझा करना)-DBMS में organization के authorized users (अधिकृत उपयोगकर्ताओं) द्वारा डेटा साझा किया जा सकता है। डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर डेटा को नियंत्रित करता है और डेटा को Access करने के लिए उपयोगकर्ताओं को अधिकार देता है।
3. Data consistency (डाटा स्थिरता)- डेटा रिडंडंसी (Data Redundancy) को नियत्रित करके, डाटा स्थिरता प्राप्त की जाती है। मतलब की डाटाबेस में एक ही प्रकार के डेटा को बार-बार जमा होने से रोका जाता है।
4. Integration of Data (डेटा का एकीकरण)- DBMS में, (डेटाबेस में) डेटा तालिका में संग्रहित होता है। एक डेटाबेस में एक से अधिक तालिका होती हैं और तालिकाओं (या संबंधित डेटा संस्थाओं) के बीच रिश्तों को बनाया जा सकता है। इससे डेटा को पुनः प्राप्त करना और अपडेट करना आसान हो जाता है
5. Data Security (डाटा सुरक्षा)- DBMS में डाटा को पूरी तरह से Database Administrator (एडमिनिस्ट्रेटर) द्वारा नियंत्रित किया जाता है और डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर ही यह सुनिश्चित करता है। कि किस User को कितना Database के कितने हिस्से पर Access देना है या नहीं देना है इससे डेटाबोस के सिक्योरिटी बहुत अधिक बढ़ जाती है।
6. Recovery Procedures (डाटा रिकवरी)- कम्प्यूटर एक मशीन है इसलिए यह संभव है कि कभी भी कम्प्यूटर में कोई हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर संबंधित समस्या उत्पन्न हो जाए ऐसे में यह बहुत जरूरी है की कम्प्यूटर में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उसमें रखें डेटाबेस को हम Recover कर पाएं। DBMS में यह काम बड़ी आसानी से किया जा सकता है।
7. Simultaneous Access(साथ-साथ एक्सेस)- क्योंकि डाटा कई लोगों द्वारा शेयर किया जाता है, अतः यह एक साथ अनेक लोगों द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। यह समानान्तर एक्सेस कन्करन्ट एक्सेस कहलाता है। कंट्रोल मेज़र्स डाटा को कसिस्टेंट रखने में सहायक होते हैं। इससे ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग की गति भी तेज हो जाती है। ट्रांजैक्शन ऐसी क्रियाओं का सैट है जिसमें डाटा एक्सेस व डाटाबेस में डाटा लिखने व पढ़ने की क्रियाएँ शामिल हैं।
8. Reduction in Application Development Time(एप्लिकेशन डेवलपमेण्ट के समय में कमी) –एप्लिकेशन प्रोग्रामों को लिखने का कार्य डाटाबेस डिजाइन के लॉजिकल या फिजीकल स्ट्रक्चर से स्वतंत्र किया जाता है। परन्तु डिजाइन के अनुसार ही प्रोग्राम लिखे जाते हैं। इससे एप्लिकेशन प्रोग्रामों को बनाने में कम समय लगता है।
9.कई उपयोगकर्ताओं को एक साथ जानकारी के समान दुकड़े तक पहुंचने का अधिकार दिया जा सकता है दूरस्थ स्थान पर उपलब्ध उपयोगकर्ता भी समान डेटा साझा कर सकते हैं। इसी तरह, एक ही डाटाबेस के डेटा को अलग-अलग एप्लीकेशन प्रोग्राम के बीच साझा किया किया जा सकता है।
10. DBMS में, एक संगठन (Organization) के सभी डेटा को एक डेटाबेस फाइल में एकीकृत किया जाता है मतलब की डेटा डाटाबेस में केवल एक स्थान पर दर्ज किया जाता है और इसे दोहराया नहीं जाता हैं |
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के प्रकार (Types of Databases)
- Commercial database
- Multimedia database
- Deductive database
- Temporal database
- Geological Info System
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम लक्षण (Characteristics of Database Management System)
- Provides security and removes redundancy
- Self-describing nature of a database system
- Insulation between programs and data abstraction
- Support of multiple views of the data
- Sharing of data and multiuser transaction processing
- Database Management Software allows entities and relations among them to form tables.
- It follows the ACID concept ( Atomicity, Consistency, Isolation, and Durability)
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के फायदे (Advantages of Database Management System) की अन्य जानकारी यहाँ देखें –
Advantage of Database in Hindi
डेटाबेस के फायदे इसमें दो या दो से अधिक users एक समय में database को access कर सकते हैं. इसमें डाटा को दूसरे users को share किया जा सकता है. Database में डाटा को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. इसमें data को search करना और उसे retrieve करना बहुत ही सरल होता है
डेटाबेस क्या है – What is Database in Hindi
जैसे कि Document के रूप में, Worksheet के रूप में या फिर प्रोग्राम फाइल्स के रूप में और जब हम ROW और Column के रूप में डाटा को स्टोर करते हैं तो उसे tabular data कहा जाता है. जब एक या एक से अधिक टेबल को एक फाइल के रूप में स्टोर करते है तो वह डेटाबेस (database) कहलाता है |
डीबीएमएस क्या है इसे समझाएं?
डीबीएमएस का फुल फॉर्म – डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम होता है यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर सिस्टम है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता डेटाबेस को Create, Define, Maintain और Control कर सकता है या यूं कहें डीबीएमएस प्रोग्राम का कलेक्शन है और इसका उपयोग डेटाबेस को मेंटेन करने के लिए किया जाता है