इंटरनेट पर उपलब्ध सेवाएँ (Services available on Internet)
आज के समय में सभी जगहों में इन्टरनेट का उपयोग होता हैं हर घर में अब इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध है आज के इस पोस्ट में हम इंटरनेट पर उपलब्ध सेवा के बारे में विस्तार से जानेंगे |
ज्यादातर साधारण प्रयोक्ता ये समझते हैं कि इंटरनेट का मतलब केवल वेब पर सर्फ (surf) करना और इलेक्ट्रॉनिक मेल का प्रयोग करना है। जबकि सच्चाई यह है कि इंटरनेट में कई आश्चर्यजनक गुण भी समाविष्ट हैं, जैसा कि नीचे दिया गया है :-
इंटरनेट पर उपलब्ध सेवा | Services available on Internet
- फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (File Transfer Protocol) –
- गोफर (GOPHER) –
- इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic mail) –
- टेलनेट ( Telnet) –
- न्यूज ग्रुप्स (New groups) –
- वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) –
- आर्ची (Archie)-
- कौन है (Who is) –
- डब्ल्यू ए आइ एस (WAIS) –
- वेरोनिका ( Veronica) –
- फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (File Transfer Protocol) – एफ टी पी (FTP), फाइल ट्रॉन्सफर प्रोटोकॉल (File transfer protocol) का संक्षिप्त रूप है एफ टी पी (FTP) का प्रयोग होस्ट्स (hosts) के बीच फाइलों के स्तांतरण के लिए होता है। एफ टी पी किसी भी सुदूर सर्वर (server) से, जो कि इंटरनेट से जुड़ा होता है, आपके सर्वर (server) पर फाइलों को डाउनलोड करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
- गोफर (GOPHER) – इंटरनेट पर उपलब्ध दूसरे प्रकार का सूचनाओं को ढूँढ़ने का उपकरण है, गोफर। एक मेनू-आधारित अंतरापृष्ठ (Interface), जो विशेष सर्वरों पर अवस्थित सूचनाओं तक पहुँचना आसान बनाता है, गोफर कहलाता है। यद्यपि गोफर मुख्यतः एफ टी पी (FTP) कमाण्ड की तरह ही कार्य करता है, इसका अंतरापृष्ठ (Interface) बहुत ज्यादा यूजर-फ्रेंडली है और यह अतिरिक्त कार्य जैसे दूसरी इंटरनेट सेवाओं से जुड़ना, प्रदान करता है।
- इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic mail) – ई-मेल कम्प्यूटर के द्वारा भेजी जा सकने वाली इलेक्ट्रॉनिक डाक सेवा का संक्षिप्त रूप है। इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के द्वारा बड़ी-बड़ी सूचनाओं को प्रकाश की गति से भेजना, ई-मेल ने संभव कर दिया है। इसके माध्यम से आप कोई भी सूचना या संदेश भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं। कम्प्यूटर को मॉडेम के द्वारा टेलीफोन से जोड़कर पत्र, ग्रीटिंग व कम्प्यूटर के प्रोग्राम को दुनिया के किसी भी हिस्से में भेज सकते हैं।
- टेलनेट ( Telnet) – यह प्रोटोकॉल यूजर को रिमोट (remote) कम्प्यूटर से संयोजन करने में सहायक होता है। जिस प्रकार फोन पर नम्बर डायल करके बात की जा सकती है उसी प्रकार इसमें आपस में डाटा हस्तांतरित किया जा सकता है। टेलनेट वह सेवा है, जो आपको किसी अन्य कम्प्यूटर पर पहुँचाकर, उस पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं के इस्तेमाल का अवसर देती है। टेलनेट पर कार्य करते समय यूजरनेम व पासवर्ड की आवश्यकता होती है। जब यूजरनेम व पासवर्ड सही होते हैं, तो यूजर रिमोट कम्प्यूटर से जुड़ जाता है।
- न्यूज ग्रुप्स (New groups) – न्यूज ग्रुप्स मनोरंजात्मक क्रियाओं से लेकर वैज्ञानिक शोध तक के के अनेकों विषयों पर परिचर्चा है। कुछ न्यूजग्रुप्स तक किसी भी इन्टरनेट सर्फर द्वारा पहुँचा जा सकता है, जबकि, दूसरे इस मायने में ज्यादा व्यवसायिक हैं कि आपको उनका ग्राहक बनना पड़ता है और दूसरों को सूचना अग्रसारित (forward) नहीं करने के लिए सहमत होना पड़ता है।
- वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) – वर्ल्ड वाइड वेब जिसे प्रायः डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू (www) कहा जाता है, सर्वरों की एक श्रृंखला है, जो कि हाइपर-टेक्स्ट के द्वारा आपस में एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। हाइपर टेक्स्ट सूचनाओं को प्रस्तुत करने का एक तरीका है, जिसमें कुछ विषयों पर विशेष बल दिया जाता है। विशेष बल दिए गए टेक्स्ट या इमेज का चुनाव करके आप उसी विषय पर ज्यादा सूचनाएँ प्राप्त कर सकते हैं। वर्ल्ड वाइड वेब (www) नए और सबसे ज्यादा मशहूर इन्टरनेट उपकरणों में से एक है।
- आर्ची (Archie)- आर्ची एक ऐसा सिस्टम है, जो FTP सर्वर में स्टोर फाइलों की तलाश करता है। इसके द्वारा सूचनाओं के भंडार के बीच अपनी जरूरत की सूचना तलाशी जा सकती है। आर्ची आमतौर पर सर्वरों का एक ऐसा संग्रह है, जिसके प्रत्येक सर्वर में जानकारी रहती है कि कौन-सी फाइल किस सर्वर में है तथा यह किस विषय से सम्बन्धित है।
- कौन है (Who is) – इस सेवा का प्रयोग, इंटरनेट प्रयोग करने वालों, डोमेन (domain) का नाम और संगठन के बारे में सूचनाएँ प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग करके आप ई-मेल एड्रेसेस, होस्ट कम्प्यूटर्स और डोमेन (domain) नामों को खोज सकते हैं। संगठनों और प्रयोगकर्ताओं से संबंधित सूचनाएँ जैसे कि नाम, होस्ट कम्प्यूटर और संगठन का नाम, एक बड़े रजिस्ट्री डेटाबेस (database) में रजिस्टर्ड रहता है। .
- डब्ल्यू ए आइ एस (WAIS) – डब्ल्यू ए आइ एस (WAIS) ‘वाइड एरिया इन्फॉर्मेशन सिस्टम (Wide Area Information System)’ का संक्षिप्त रूप है। यह दूसरा उपकरण है, जो आपको टेक्स्ट दस्तावेजों को खोजने में मदद करता है। शोध, दिए गए की वर्ड पर आधारित होता है। डब्ल्यू ए आइ एस इस बात की खबर रखता है कि दस्तावेजों में की-वर्ड कितनी बार पाया गया है। डब्ल्यू ए आइ एस हिसाब लगाने के बाद इस बात का निर्धारण करता है कि आपके विषय के साथ कौन-सा दस्तावेज घनिष्ठ रूप से संबंध रखता है।
- वेरोनिका ( Veronica) – यह एक ऐसा प्रोग्राम है, जो गोफर के माध्यम से कार्य करता है। इसके माध्यम से शीघ्रतापूर्वक आवश्यक सूचनाएँ प्राप्त की जा सकती हैं। यूजर गोफर सर्वर और वेरोनिका सर्वर को एक्सेस करके किसी डाटाबेस तक आसानी से पहुँच सकता है। यह आवश्यक नहीं है कि गोफर सर्वर, वेरोनिका सर्वर के साथ ही सर्विस प्रदान करे। वेरोनिका सर्वर का आर्ची सर्वर से ज्यादा अच्छा प्रयोग है, इसमें यूजर को फाइलनेम के बारे में जानना आवश्यक नहीं है।
वाइड एरिया इंफारमेशन सिस्टम (Wide Area Information System) – इसको आमतौर पर वॉयस से सम्बोधित करते हैं। यह एक प्रकार का सर्च-सिस्टम है, जो कि यूजर द्वारा मांगी गई फाइल को सर्वर से ढूँढकर यूजर को प्रदान करता है। WAIS उस पते के बारे में बताता है, जहाँ फाइल उपलब्ध है। यदि यूजर द्वारा मांगी गयी फाइल किसी एक WAIS सर्वर पर नहीं मिलती, तब यह WAIS सरे किसी अन्य WAIS सर्वर की सहायता लेता है।
आज हमने यहाँ इंटरनेट पर उपलब्ध सेवाएँ (Services available on Internet) से जुडी जानकारी देखा हैं कृपया इस जानकारी को शेयर करें अपने दोस्तों सोशल मीडिया में |
Applications of Computer in Hindi-कम्प्यूटर के अनुप्रयोग