(Updated) 50+ महत्वपूर्ण कंप्यूटर जीके | Most important Computer gk 2022

Computer General Knowledge in Hindi

कंप्यूटर अभी के समय में हर किसी के पास है आज हर इन्सान कंप्यूटर उपयोग करता है अपने काम को आसान बनाने के लिए आज के लेख में कंप्यूटर जीके लेकर आये जो प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते है. कंप्यूटर जीके के जो प्रश्न है ओ कई बार प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जा चुके.

क्या आप भी कंप्यूटर कोर्स कर रहे है और आप भी खोज रहे है कंप्यूटर वन लाइनर जीके तो आप सही वेबसाइट में आये है आज के इस पोस्ट में 50 से अधिक कंप्यूटर जीके के प्रश्न आपके लिए लेकर आये.

50 कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर 2022

Q.1 “इनपुट डिवाइस है? – कीबोर्ड

Q.2 किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के “प्रोसेसर” से नहीं है? – Android

Q.3 स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या स्क्रीन के नाम से जाने जाते हैं ? – रेसोलुशन

Q.4 इनफार्मेशन का कलेक्शन क्या है? – फाइल


इन्हें पढ़े – Computer one liner gk question Answer in Hindi


Q.5 programming language नहीं है? – Oracle

Q.6 ईथरनेट संबंधित है? – LAN

Q.7 इंटरनेट एक्स्प्लोरर नहीं है ? – गूगल प्लस

Q.8 “डेटाबेस” से सम्बंधित है? – MS Access

Q.9 वेबसाइट नाम में में http क्या है? – प्रोटोकॉल

Q.10 सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं? है – जीमेल

Q.11 प्रोसेसर के तीन प्रमुख भाग कौन स हैं  – ALU, Control Unit, Register

Q.12 किसका सम्बन्ध ऑपरेटिंग सिस्टम से है? Oracle

Q13. कौन सा प्रोग्राम एक” Search Engine” नहीं है ? – Opera

Q14. Printer से Print प्राप्त करने हेतु Photocopy Technology का उपयोग किया जाता है ? – Laser Printer


इन्हें भी देखे – कंप्यूटर जीके | Computer gk in hindi


Q.15 Thermal Printer में उपयोग होता है? – थर्मल प्रिंटर एक रशीद प्रिंटर है

Q16. किस डिवाइस में डाटा को स्टोर करने के बाद उसमें परिवर्तन नहीं कर सकते और  हटा भी नहीं सकते ?Tape Drive

Q17. 1 टेराबाईट मेमोरी होता हैं? – 1024×2024 x 2024 x 2024 बाइट्स

Q18. MS-Word (office) Software में कितने प्रकार के Page Orientation उपलब्ध है? – दो – Portrait, Landscape

Q19 Frequency Spectrum को छोटे-छोटे Spectrum विभाजित किया जाता है और प्रत्येक उपयोक्ता में बांट दिया जाता है ? – FDMA

Q20. सन् 1986 में विकसित किया गया कंप्यूटर वायरस जो कि स्टोरेज मिडिया के बूट सेक्टर प्रभावित करता है, जिसे MSDOS FAT System से Format किया गया है, उसका नाम  – Brain

Q21. गणितीय प्रस्तुतीकरण से ध्वनि उत्पन्न करने वाला हार्डवेयर कौन सा है ? – Sound Synthesizer

Q22. XD- पिक्चर कार्ड Digital Camera के लिये Memory Card है, XD का क्या तात्पर्य है ? – Xtreme digital

Q23. Animation क्या है ? – स्थिर चित्रों को गति देना

Q24. एक फाईल जिसमें आपेक्षिक रूप से स्थायी डाटा रहता है, वह हैं – Sequential File

Q25. USA की संस्था MIT ने 2016 में Print की नयी Technology विकसित की है, जिसे कहते है ? – 4D Printing

Q26. इंटरनेट में IP Address को कहते है ? – Internet Protocol

Q27. MS Excel Software के Cell में एक Formula लिखने हेतु किस चिन्ह का उपयोग किया जाता है ? – =

Q28. वेबसाइट निर्माण हेतु Free Open Source सॉफ्टवेयर है – PHP

Q29. एक POS Machine हेतु निम्न में से क्या सही है ? – Digital Payment (डिजिटल भुगतान)

Q30. Browsing Website ff Protocol का उपयोग किया जाता है ? – HTTP

Q31. Free Open Source Operating System सॉफ्टवेयर है ? – UBUNTU

Q32. वायरस सॉफ्टवेयर है ? – Quick Heal

Q33. Cyber Right वायरस है ? – Windows Virus

Q34. ऑपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर किसी कंप्यूटर को प्रारंभ करने के काम में लाया जाता है ? –  MS-Dos, UNIX, Windows

Q35. JPEG का प्रयोग किस File Format  के लिये होता है ? – स्थिर चित्र

Q36. निम्न में से कौन सा आधुनिक कंधुजी पटल ले आउट है ? – QWERTY

Q37. निम्न में से कौन सा एक Computer Attack का प्रकार नहीं है ? – स्ट्राइलिंग

Q38. Malicious software के लिये सामान्य कौन सा नाम उपयोग किया गया है ? – Malware

Q39. इसको सर्वप्रथम, में जाना जाता है ? – Brain

Q40. किस Generation में Multi Programming शुरू किया गया ? – तृतीय जनरेशन

Q41. OCR का मतलब (full form) है ? – ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्नाइजर्स

Q42. Internet Connection करने के लिये Use नहीं किया जाता है ? – ISDN

Q44. APPLE के उच्च स्तरीय (High ” Level) प्रदर्शन का Serial Bus है ? – फायरवायर

Q45. यह एक Open Source Operation System Software नहीं है ? – केन्डल

Q46. MS-Word ” Find and Replace (dialogue box)” लाने हेतु आवश्यक Command?  – Command F7

Q47. MS-Word साफ्टवेयर में Font का आकार ” Font Size” बदलने हेतु Shortcut Key की है ? – Ctrl + Shift + F

Q48. कंप्यूटर वायरस क्या है ? – कम्प्यूटर साफ्टवेयर

Q49. किसी Search Engine की सहायता से वाक्यांशों को खोजने का मानक तरीका क्या है ? – उद्धरण चिन्ह के मध्य वाक्यांश लिखकर

Q50. Animation में Key Frame के मध्य Frame की श्रृंखला बनाने की प्रक्रिया है ? – ट्वीनिंग प्रक्रिया

Q51. Internet उपयोगकर्ताओं को Website का उपयोग करने में मददगार साफ्टवेयर को कहते है ? – ब्राउजर 

Q52. Google Search आपको निम्न प्रकार के खोज करने की अनुमति देता है ?  – Text, Voice, Image

ऊपर आपने most important computer gk पढ़ा जो 50+ से ज्यादा है पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर जरुर करे. हम कंप्यूटर से संबधित प्रशन, और भी महत्वपूर्ण जानकारी देते रहते हैं.

Leave a Comment