कंप्यूटर की पीढ़ी (Generation of Computer)
क्या आप भी खोज रहे है कंप्यूटर की पीढ़ी कितना है? तो आप सही वेबसाइट में आये है. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कंप्यूटर की पीढ़ी कि सारी जानकरी ओ भी सरल भाषा में ताकि आपको समझाने में बिल्कुल आसान है.←
हम रोजाना कंप्यूटर से जुडी जानकरी रोजाना डालते रहते है कंप्यूटर क्विज, कंप्यूटर कि जानकरी, कंप्यूटर टिप्स हम देते रहते है. कंप्यूटर की पीढ़ी से पहले हमने कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर के फुल फॉर्म के ऊपर पोस्ट बना चुके है.
जनरेशन ऑफ कंप्यूटर
- पहली पीढ़ी (First Generation)
- दूसरी पीढ़ी (Second Generation)
- तीसरी पीढ़ी (Third Generation)
- चौथी पीढ़ी (Fourth Generation)
- पांचवीं पीढ़ी (Fifth Generation)
पहली पीढ़ी (First Generation) (1940-1956) वैक्यूम ट्यूब
वैक्यूम ट्यूब प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में सर्वप्रथम वैक्यूम ट्यूब (Vacume Tube) नामक तकनीक का प्रयोग किया गया थाइन वेक्यूम ट्यूब की वजह से इन कंप्यूटर आकर बहुत बड़ा हो गया थाइनका आकर एक कमरे के जितना बड़ा था। कंप्यूटर का आकर बड़ा होने के कारण इन कंप्यूटर को चलने में बिजली की बहुत अधिक खपत होती थीये वेक्यूम ट्यूब बहुत ज्यादा गर्मी पैदा करती थी तथा इन वैक्यूम ट्यूब की टूट फुट की सम्भावना अधिक रहती थी।
प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं होता था। इन कंप्यूटर में प्रोग्राम को पंचकार्ड नामक डिवाइस में स्टोर किया जाता थाइन कंप्यूटर्स में गणना करने की क्षमता बहुत कम थी। इन कंप्यूटर्स में डाटा को स्टोर करने की क्षमता बहुत सिमित हुआ करती थीइन कंप्यूटर्स में मशीन भाषा का प्रयोग किया जाता था। यूनिवेक तथा ENIAC कंप्यूटर पहली पीढ़ी के कंप्यूटर मशीनों उदाहरण है जिसे 1945 में बनाया गया था। यूनिवेक पहला कॉमेरशल कंप्यूटर (Commercial Computer ) माना जाता है जिसे 1951 में अमेरिकी जनगणना के लिए प्रयोग किया गया
दूसरी पीढ़ी (Second Generation) (1956-1963) ट्रांजिस्टर
ट्रांजिस्टर का प्रयोग 1947 में ट्रांजिस्टर की खोज के साथ ही कंप्यूटर युग में एक क्रांति गयी। कंप्यूटर में वेक्यूम ट्यूब के स्थान पर ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया जाने लगा। ट्रांजिस्टर का आकर वेक्यूम ट्यूब की अपेक्षा बहुत ही छोटा होता था। जिसके कारण ये कम स्थान घेरते थेये वेक्यूम ट्यूब की तुलना में सस्ते होते थेऔर ट्रांजिस्टर की कार्य क्षमता भी अधिक थी। ये कम गर्मी पैदा करते थेइनके प्रयोग से कंप्यूटर का आकर प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर की तुलना में बहुत छोटा हो गया थाइन कंप्यूटर को चलने के लिए कम बिजली की आवश्यकता होती
थीइन कंप्यूटरो में मेमोरी के लिए मेग्नेटिक ड्रम के स्थान पर अब मेग्नेटिक कोर का प्रयोग किया गया था। कंप्यूटर्स में सेकंडरी स्टोरेज के लिए पंचकार्ड के स्थान पर मेग्नेटिक टेप और डिस्क का प्रयोग किया जाने लगा था। इस पीढ़ी में FORTRAN, COBOL जैसी High Level Language का अविष्कार हुआ, इन Languages में English के अक्षरो का प्रयोग किया गया
तीसरी पीढ़ी (Third Generation) 1964-1971 : एकीकृत सर्किट
I.C. का प्रयोग एकीकृत परिपथ (Integrated Circuit ) या I.C. के विकास के साथ ही आधुनिक कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी का जन्म हुआ। ट्रांजिस्टरों का स्थान इंटीग्रेटिड सर्किट (I.C.) ने ले लिया थाI.C. बहुत सारे ट्रांजिस्टरों, रजिस्टरों और केपिस्टरो का संग्रहित रूप होता है जिसमे बहुत सरे रांजिस्टरों, रजिस्टरों और केपिस्टरो एकत्र करके एक सूक्ष्म डिवाइस का निर्माण किया जाता है। I.C. सिलिकॉन नामक पदार्थ से बनायीं जाती है इसमें लोहा, एल्युमीनियम, पोटेशियम जैसे पदार्थ होते है जो इसके कार्यछमता को कई गुना बढ़ा देते है
I.C. के प्रयोग से कंप्यूटर का रूप छोटा हो गया था। इस पीढ़ी के कंप्यूटर्स में ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाने लगा था। जिसके कारण कंप्यूटर अधिक तेज हो गया और इसके आंतरिक कार्य स्वचालित हो गये। इसके साथ ही हाई लेवल लेंगुएज में अब नयी नयी भाषाओ का विकास होने लगा जैसे कि BASIC जिसका पूरा नाम ( Beginners All Purpose Symbolic Instruction Code) थाइस पीढ़ी में ही मिनी कंप्यूटर का भी विकास हुआ जो पुराने कंप्यूटर के बहुत छोटा
चौथी पीढ़ी (Fourth Generation) माइक्रोप्रोसेसर
1971 से अब तकः- माइक्रोप्रोसेसरों ( Mircoprocessor) । सबसे पहले माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार १९७० में हुआ था। माइक्रोप्रोसेसर के निर्माण के साथ ही कंप्यूटर युग में एक बहुत बड़ा क्रांतिकारी बदलाव हुआ अब I.C. का स्थान माइक्रोप्रोसेसर ने लिया । माइक्रोप्रोसेसर जिसे (LSI) Large Scale Integrated Circuit के नाम दिया गया| माइक्रोप्रोसेसर में एक छोटी सी चिप में लाखो ट्रांजिस्टरों को सूक्ष्म रूप से समाहित किया गया, से लाखो ट्रांजिस्टरों से निर्मित इस चिप को ही माइक्रोप्रोसेसर नाम दिया गया।
माइक्रोप्रोसेसर के प्रयोग से निर्मित कंप्यूटर को माइक्रो कंप्यूटर कहा जाने लगा थादुनिया का सबसे पहला माइक्रो कम्प्यूटर MITS नाम की प्रसिद्ध कंपनी ने बनाया थादो बड़ी माइक्रोप्रोसेसर बनाने वाली कंपनिया Intel और AMD हैइस पीढ़ी में अब कोर मेमोरी स्थान सेमीकंडक्टर पदार्थ से बानी मेमोरी का प्रयोग किया जाने लगा। जो आकर में बहुत छोटी और इसके गति बहुत तेज होती थीइस पीढ़ी में डेटाबेस (Database) कार्य करने के लिए सरल सॉफ्टवेयर का निर्माण आरम्भ हो गया था। जैसे : – स्प्रेडशीट आदि।
पांचवीं पीढ़ी (Fifth Generation) वर्तमान (कृत्रिम बुद्धि)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर बहुत ही विकसित और कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस जनरेशन के कम्प्यूटर्स में खुद की क्षमता विकसित की जा रही है। अब कम्प्यूटर सभी प्रकार के क्षेत्र में काम करने के लिए विकसित किया जा रहा है। आज के कम्प्यूटरो को सूचनाओ के आदान प्रदान के लिए इन्टरनेट के माध्यम से नेटवर्को से जोड़ा जा रहा है।
कंप्यूटर का आकार दिन प्रतिदिन छोटो होता जा रहा है। जैसे- डेस्क टॉप, लैप टॉप, पाम टॉप आदि। आज कुछ कंप्यूटर विज्ञानं की शाखाए मनुष्य की तरह व्यव्हार करने वाले कम्प्यूटर्स का निर्माण कर रही हैजिन्हें रोबोट कहाँ जाता है। मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी का निर्माण भी पीढ़ी में हुआ जिसमे मुख्य रूप से चित्र (Graphics), ध्वनि (Sound), तथा एनिमेशन आदि है।
कंप्यूटर की पीढ़ी से समबन्धित FAQs
1. कम्प्यूटर जनरेशन क्या है कम्प्यूटर की सभी पीढ़ियों की व्याख्या करें?
उत्तर – जिस तरह हम मनुष्यों की पीढियां होती है ठीक उसी प्रकार Computer की भी पीढियां है इसकी शुरुआत 1940 से शुरु हुई थी हर एक पीढ़ी के अंतर्गत कम्प्यूटर मे कुछ न कुछ विकास किया गया है पहले कम्प्यूटर आकार मे बहुत बड़े हुआ करते थे जो उसकी पीढ़ियों के विकसित होने के साथ-साथ छोटे होने लगे और आज इसका आकार बहुत ही छोटा हो गया है।
2. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का काल क्या है?
उत्तर – दूसरी पीढ़ी की अवधि 1954-1962 तक मानी जाती है। इस पीढ़ी में Vacuum tube को रिप्लेस करके transistor का प्रयोग किया गया।
3. दूसरी पीढ़ी का सबसे लोकप्रिय कंप्यूटर कौन सा है?
उत्तर – IBM 7094.
UNIVAC 1108.
Honeywell 400.
CDC 1604.
CDC 3600
4. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का नाम
उत्तर – इस पीढ़ी का प्रथम कम्प्यूटर एनिएक (ENIAC-Electronic Numerical Integrator and Calculator) था।
आपने जाना – ऊपर आपने जाना कंप्यूटर कि कितनी पीढ़ी के बारे में ऊपर दिए गये सारे पॉइंट आपको पसंद आया हो अगर आप भी कंप्यूटर के बारे में दुसरो को बताना चाहते है तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें.