कम्प्यूटर की विशेषताएँ | Characteristics of Computer in Hindi 2022

कम्प्यूटर की विशेषताएँ (Features of Computer)

कम्प्यूटर विशेषताओ से भरा हुआ एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं अन्य भाषा में कम्प्यूटर एक स्वचालित तथा निर्देशों के अनुसार कार्य करने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो डेटा ग्रहण करता है तथा सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार, किसी परिणाम के लिए डेटा को प्रोसेस, संग्रहीत अथवा प्रदर्शित करता है’कम्प्यूटर’ शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के ‘computare’ शब्द से हुई है।

आज के इस पोस्ट में हम कंप्यूटर की प्रमुख विशेषताएँ को पॉइंट तो पॉइंट जानेंगे आपको बता दे की कम्प्यूटर की विशेषताएँ (Features of Computer) से जुड़े प्रश्न कई बार अनेक प्रतियोगी परीक्षाओ में अक्सर पूछे जाते हैं |

कम्प्यूटर की मुख्य विशेषताएँ निचे दिए गये हैं सभी पॉइंट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नोट भी करें | 

Table of Content- 

  1. गति (Speed)
  2. त्रुटि रहित कार्य (Accuracy)
  3. भण्डारण क्षमता (Storage Capacity)
  4. बहुउद्देशीय (Versatile)
  5. गोपनीयता (Secrecy)
  6. सक्षमता (Diligence)
  7. स्वचालित (Automatic)

Characteristics of Computer in Hindi

  1. गति (Speed)-कम्प्यूटर एक सेकण्ड में लाखों गणनाएँ करता है। वर्तमान समय में, कम्प्यूटर नैनो सेकण्ड (10* सेकण्ड) में भी गणनाएँ कर सकता है। 
  2. त्रुटि रहित कार्य (Accuracy)-कम्प्यूटर कठिन से कठिन प्रश्न का बिना किसी त्रुटि (Error) के परिणाम निकाल देता है। गणना के दौरान अगर कोई बुटि पाई भी जाती है तो वह प्रोग्राम वा डेटा में मानवीय गलतियों के कारण होती है।
  3. भण्डारण क्षमता (Storage Capacity)-कम्प्यूटर अपनी मैमोरी में सूचनाओं का विशाल भण्डार संचित कर सकता है। इसमें अथाह आँकड़ों एवं प्रोग्रामों के भण्डारण की क्षमता होती है। कम्प्यूटर के बाहर (External) तथा अतिरिक (Internal) संग्रहण माध्यमों (हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, मैग्नेटिक टेप, सीडी रॉम) में असीमित डेटा और सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है। 
  4. बहुउद्देशीय (Versatile)-कम्प्यूटर की सहायता से विभिन्न प्रकार के कार्य संपन्न किए जा सकते हैं। आधुनिक कम्प्यूटरों में, अलग-अलग प्रकार के कार्य एक साथ करने की क्षमता है। 
  5. गोपनीयता (Secrecy)-पासवर्ड (Password) के प्रयोग द्वारा कम्प्यूटर के कार्य को गोपनीय बनाया जा सकता है। 
  6. सक्षमता (Diligence)-एक मशीन होने के कारण कम्प्यूटर पर बाहरी वातावरण का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। वह किसी भी कार्य को बिना रुके लाखों-करोड़ो बार कर सकता है। 
  7. स्वचालित (Automatic)-कम्प्यूटर एक स्वचालित मशीन है जिसमें गणना के दौरान मानवीय हस्तक्षेप की संभावना नगण्य रहती है। हालांकि कम्प्यूटर को कार्य करने के लिए निर्देश मनुष्य द्वारा ही दिए जाते हैं। 

इस में हमने कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi ) से जुडी इस जानकारी आप को दिया हैं आपसे अनुरोध हैं की आप इस पोस्ट को जरुर शेयर जरुर करें |

कम्प्यूटर की सीमाएं (Limitations of Computer) –

बहुत सी विशेषताएँ होने के बावजूद कम्प्यूटर की कुछ सीमाएँ भी हैं, जो निम्नलिखित हैं –

1. बुद्धिहीन (Brainless) –

कम्प्युटर में सोचने व समझने की क्षमता नहीं होती है। यह केवल दिए गए दिशा-निर्देशों के अंदर ही कार्य कर सकता है।

2. खर्चीला (Expensive) –

कम्प्युटर के हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर काफी महंगे होते हैं तथा इन्हें समय-समय पर आवश्यकतानुसार बदलना भी पड़ता हैं।

3. वायरस का खतरा (Virus threat) –

कम्प्युटर में वायरस का खतरा बना रहता है जो सूचना और निर्देशों को दूषित या समाप्त कर सकता है।

तो यहाँ हमने कंप्यूटर की सीमओं के बारे में जाना अब आग एहम कंप्यूटर के अनुप्रयोग के बारे में जानेंगे की तरह से कंप्यूटर काम करता हैं आपके जानकारी के लिए बता दे की कंप्यूटर के अनुप्रयोग के बारे में कई बार परीक्षा में भी पूछा जाता हैं – 

कम्प्यूटर की विशेषताएँ | Characteristics of Computer in Hindi 2022

कम्प्यूटर के अनुप्रयोग (Applications of Computer)

1. डाटा प्रोसेसिंग (Data Processing) –

बड़ी मात्रा में विशाल सांख्यिकीय डाटा से सूचना तैयार करने में कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है।जनगणना, सांख्यिकीय विश्लेषण, परीक्षाओं के परिणाम आदि में इसका प्रयोग किया जा रहा है।

2. सूचनाओं का आदान-प्रदान (Exchange of Information) –

भण्डारण की विभिन्न पद्धतियों के विकास और कम स्थान घेरने के कारण ये सूचनाओं के आदान-प्रदान के बेहतर माध्यम साबित हो रहे हैं।

3. वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research) –

कंप्यूटर के उपयोग विज्ञान के जटिल रहस्यों को सुलझाने में कम्प्युटर की सहायता ली जा रही है। कम्प्यूटर में परिस्थितियों का उचित आकलन भी किया जाता है।

4. रेलवे और वायुयान आरक्षण (Railway and Airlines Reservation) –

कम्प्युटर के द्वारा किसी भी स्थान से अन्य स्थानों के रेलवे और वायुयान के टिकट लिए जा सकते हैं तथा इसमें गलती की संभावना भी नगण्य है।

5. बैंकिंग (Banking) –

कम्प्युटर की सहायता से बैंकिंग क्षेत्र में क्रांति ला दी है सभी में कंप्यूटर के उपयोग के बिना  तो कोई काम ही नहीं हो सकता हैं, साथ ही एटीएम तथा ऑनलाइन बैंकिंग, चेक के भुगतान, रुपया गिनना तथा पासबुक इंट्री में कम्प्युटर का उपयोग किया जा रहा है।

FAQs

1.कंप्यूटर की सीमायें कौन कौन सी होती है ?

कंप्यूटर की अनेको सीमाये होती है जो आपको इस लेख में बताई गयी है ।

हमारे वेबसाइट computergkgs.com में आपको कंप्यूटर से जुडी कई पोस्ट देख सकते हैं जो आपको प्रतियोगी परीक्षाओ हेतु सहयोग करेगा | 

इन्हें भी पढ़ें – 

कंप्यूटर कि कितनी पीढ़ी है जाने पूरी जानकारी |

Applications of Computer-कम्प्यूटर के अनुप्रयोग

Leave a Comment