Computer gk questions in hindi
हेल्लो दोस्तों क्या आप भी सर्च कर रहे है computer gk in hindi तो आप सही वेबसाइट पर आये है इस पोस्ट में आपको computer gk in hindi से जुडी महत्वपूर्ण प्रश्न नीचे दिये गये है जो आपकी एग्जाम में बहुत मदद करेगा.
इस computer gk के अलावा हमने Computer shortcut keys in hindi के ऊपर पोस्ट तैयार किया हैं यहाँ पोस्ट आपको पसंद आएगा इस computer gk को पढने के बाद कंप्यूटर शार्टकट को जरुर पढ़े.
Computer gk in hindi 2022 | कंप्यूटर सामान्य ज्ञान 2022
MCIR का शाब्दिक अर्थ है – Magnetic Character Ink Recognisation
File का नाम अधिकत्तम हो सकता है – 8 करेक्टर का
कम्प्यूटर की असेंबली भाषा है – द्विआधारी संख्या
फ्लॉपी है – एक मेमोरी डिवाइस
3.25″ के फ्लॉपी में आकड़ा स्टोर कर सकते है – 1.44 MB
IBM का फुल फॉर्म है – International Business Machine Hard disk की गति मापी जाती है – R.P.M. में
पहला कम्प्यूटर Language कौन था – FORTRAN
इन्हें भी पढ़े – कंप्यूटर क्या है? फुल फॉर्म और कार्य What is computer, full form, types, features
- Compiler का प्रयोग होता है – High Level Language का Machine Language में बदलने के लिए
- द्विआधारी अंकन पद्धति के दो अंक है – 0 और 1
- Dos Windows – Operating System
- ‘परम-1000’ को विकसित किया है – ‘C-DAC ने
- File के Extention में होते है – 3 करेक्टर
- ‘LOTUS’ क्या है – Computer Software
- Y2K समस्या संबंधित है – कम्प्यूटर से
- 1 बाईट में होते है – 8 बिट्स कम्प्यूटर
- कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ठ कहलाता है – डेस्कटॉप
- जॉयस्टिक का प्रयोग होता है – Game खेलने
- पी० सी० (PC) का अर्थ है – Personal Computer
- कम्प्यूटर में Data का अर्थ है – Information
- सबसे पहला Calculating Device था – ABACUS (एबाकस)
- ALU का full form है – Arithmetic Logical Unit
इन्हें भी पढ़े – most important computer gk
- Mouse, Key-Board, Joy – Stick, Light Pen कौन सा डिवाइस है – Input Device
- LAN का full form है – Local Area Network
- कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग गति को मापा जाता है – मेगा हर्टज में
- WAN का full form है -Wide Area Network
- भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर कौन सा है – परम पद्म
- ‘परम’ पद संबंधित है – कम्प्यूटर से ।
- एशिया का दूसरा सबसे बड़ा कम्प्यूटर है – परम-1000
- कम्प्यूटर के मशीनरी उपकरण है – हार्डवेयर
- ‘LAN’ प्रयुक्त होता है – स्थायी क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
- ‘DOS’ का अर्थ होता है – डिस्क संचालन प्रणाली
- कम्प्यूटर गणितीय क्रिया कलाप करता है – रजिस्टर्स
- कम्प्यूटर का Brain कहलाता है – CPU
- मॉनीटर को कहा जाता है – VDU
- कंप्यूटर फंक्शन कीज की संख्या होती है – 12
- FORTRAN का सबसे पहले प्रयोग किया गया था – मेनफ्रेम हेतु
- www के आविष्कारक एवं प्रवर्तक है – टिम बर्नर्स ली
- विश्व का सबसे तेज कम्प्युटर कौन सा है – T-3A
- विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश है – संयुक्त राज्य अमेरिका
- कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है – 2 दिसम्बर को
- इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किया था – जे. एस. किल्वी ने
- चुम्बकीय डिस्क पर परत होती है – आयरन आक्साइड की
- कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है – बिट
- एनालॉग एवं डिजिटल कम्प्यूटर का संयुक्त रूप कहलाता है – हाइब्रिड कम्प्यूटर
- कम्प्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड कहलाता है – मदरबोर्ड
- इंटरनेट पर वस्तुओं के व्यापार की प्रक्रिया कहलाती है – ई कॉमर्स
- कमांड्स को सम्पन्न करने की प्रक्रिया कहलाती है – एक्जीक्यूटिंग
- वेबपेज का प्रथम पेज कहलाता है – होम पेज
- विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है – MIDI
- किसी कम्प्यूटर से इंटरनेट की फाइलों को कम्प्यूटर पर ट्रांसफर करने की प्रक्रिया कहलाता है – डाउनलोडिंग
- बिजनेस डाटा को रोज और कॉलमों में व्यवस्थित करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला फॉर्म कहलाता है – स्प्रेडशीट
- टेक्स्ट में आपकी पोजीशन को दिखाता है – ब्लिंकर
- www का आविष्कार कब हुआ था – 1989-90
- नॉरटन क्या है – एक एंटी वायरस
- WAN का full form होता है – Wide Area Network
- ऐनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में बदलने की विधि कहलाता है – डिजिटलाइजेशन
- TLAN का full form लोकल एरिया नेटवर्क है ।
- TWAN का full form वाइड एरिया नेटवर्क है।
- TRAM का full form रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।
- FROM का full form रिड ओनली मेमोरी है।
- CD का पूर्ण full form काम्पैक्ट डिस्क होता है।
- TAVDU का full form विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।
- THTML का full form हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज
- THTTP का full form Hypertext Transfer Protocol
- TALU का full form अर्थमेटिक फ प्रोटोकाल है
- CPU का full form रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है।
- ACU का full form Address computation unit होता है ।
आपने सिखा – तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने जाना computer gk in hindi के बारे में यहाँ कंप्यूटर से जुडी पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये कंप्यूटर जीके प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे ही जाते है ऊपर दिये गये सारे प्रश्न आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरुर करे.