11 Applications of Computer in Hindi-कम्प्यूटर के अनुप्रयोग

Applications of Computer | कम्प्यूटर के अनुप्रयोग

आज के इस पोस्ट में हम कम्प्यूटर के अनुप्रयोग (Applications of Computer) के बारे में जानेंगे कम्प्यूटर के अनुप्रयोग से जुड़े कई सवाल प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते हैं |

कम्प्यूटर के अनुप्रयोग (Applications of Computer) आधुनिक युग में शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो, जहाँ कम्प्यूटर का प्रयोग न होता में हो, कुछ मुख्य क्षेत्रों में कम्प्यूटर के अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं

11 Applications of Computer in Hindi 

Table of Content – 

  • शिक्षा (Education)
  • बैंक (Banks)
  • संचार (Communication)
  • चिकित्स (Medicine)
  • वायुयान तथा रेलवे आरक्षण (Air-lines and Railway Reservation)
  • मनोरंजन (Recreation)
  • प्रशासन (Administration)
  • सुरक्षा (Security)
  • वाणिज्य (Commerce)
  • विज्ञान और इन्जीनियरिंग (Science and Engineering)
  • उद्योग (Industry)

कम्प्यूटर के 11 अनुप्रयोग-

1. शिक्षा (Education)-इन्टरनेट के माध्यम से हम किसी भी विषय कीजानकारी कुछ ही क्षणों में प्राप्त कर सकते हैंमल्टीमीडिया के विकास और इन्टरनेट की सुलभता ने कम्प्यूटर को विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त उपयोगी बना दिया है

2. बैंक (Banks)-बैंकिंग क्षेत्र में तो कम्प्यूटर के अनुप्रयोग ने क्रान्ति ही ला दी है। आज बैंकों के अधिकांश समयसाध्य कार्य, जैसे- ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम द्वारा पैसे निकालना, चेक का भुगतान, रुपया गिनना इत्यादि, कम्प्यूटर के द्वारा सहज ही सम्भव हैं। 

3. संचार (Communication)-कम्प्यूटर के प्रयोग ने संचार के क्षेत्र में इन्टरनेट के प्रयोग को सम्भव बनाया है। आधुनिक संचार व्यवस्था की तो कम्प्यूटर के अभाव में कल्पना भी नहीं की जा सकती। टेलीफोन और इंटरनेट में संचार क्रांति को जन्म दिया है। तंतु प्रकाशिकी संचरण (Fiber optics Communication) में भी कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है। 

4.चिकित्स (Medicine)-चिकित्सा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का अनुप्रयोग विभिन्न शारीरिक रोगों का पता लगाने के लिए किया जाता है। रोगों का विश्लेषण तथा निदान भी कम्प्यूटर द्वारा सम्भव हैआधुनिक युग में एक्स-रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउण्ड इत्यादि विभिन्न जाँचों में कम्प्यूटर का प्रयोग विस्तृत रूप से हो रहा है। 

5.वायुयान तथा रेलवे आरक्षण (Air-lines and Railway Reservation)-एक स्थान-से-दूसरे स्थान पर वायुयान तथा रेल द्वारा जाने के लिए आरक्षणा कम्प्यूटर द्वारा ही किए जाते हैं तथा कम्प्यूटर द्वारा ही हम घर बैठे निर्धारित समय की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Computer के अनुप्रयोग क्या हैं? Computer Application in Hindi

6. मनोरंजन (Recreation)-मनोरंजन के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग प्रायः सिनेमा, टेलीविजन कार्यक्रमों, वीडियो गेम इत्यादि रूपों में किया जाता है। मल्टीमीडिया के प्रयोग ने तो कम्प्यूटर को बहुआयामी बना दिया है। 

7.प्रशासन (Administration)-हर एक संस्थान में अपना एक आन्तरिक प्रशासन होता है और प्रशासनिक कार्य कम्प्यूटर्स से ही किए जाते हैं। 

8. सुरक्षा (Security)-आज बिना कम्प्यूटर के हमारी सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल कमजोर हो जाएगी। एयरक्राफ्ट को ट्रैक करने, हवाई हमले आदि में कम्प्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है। 

9.वाणिज्य (Commerce)-दुकान, बैंक, बीमा क्रेडिट कम्पनी आदि में कम्प्यूटर का अधिकतम उपयोग करते हैंकम्प्यूटर के बिना काम करना वित्तीय (Financial) दुनिया के लिए असम्भव हो गया है

10. विज्ञान और इन्जीनियरिंग (Science and Engineering)-कम्प्यूटर का उपयोग कठिन गणितीय और वैज्ञानिक गणनाओं को करने में किया जाता हैइनके अतिरिक्त, कम्प्यूटर कई तरह के रिकॉर्ड का संग्रहण करने, अकाउण्ट्स, पुस्तकालय में किताबों या पत्रिकाओं को सहेजने में भी सहायता करता है

11. उद्योग (Industry)-बहुत सारे औद्योगिक संस्थान, जैसे- स्टील, कैमिकल, तेल कम्पनी आदि कम्प्यूटर पर निर्भर हैं। संयन्त्र प्रक्रियाओं के वास्तविक नियन्त्रण के लिए भी कम्प्यूटर का उपयोग करते हैं |

आज हमने जाना की शिक्षा में कंप्यूटर का प्रयोग और कंप्यूटर एप्लीकेशन नोट्स साथ ही कंप्यूटर में हिंदी का प्रयोग किन क्षेत्रों में होता है और कंप्यूटर के अनुप्रयोग क्या है |

कम्प्यूटर के अनुप्रयोग (Applications of Computer) से जुड़े इस जानकी को शेयर जरुर करे | 

कंप्यूटर मेमोरी क्या है? प्रकार व सम्पूर्ण जानकारी

Computer shortcut keys in hindi

महत्वपूर्ण कंप्यूटर जीके | most important computer gk

Leave a Comment